8 लोगों को कोरोना, कास्ट और क्रू मेंबर्स शामिल
पढ़ें: Dance Deewane 3: अब जज धर्मेश येलांडे और प्रड्यूसर कोरोना संक्रमित, जानें क्या है माधुरी और अन्य कंटेस्टेंट्स का हाल
33 साल बाद हुई ‘वागले की दुनिया’ की वापसी
रिपोर्ट के अनुसार, शो के प्रड्यूसर जेडी मजीठिया ने बताया कि एक साथ सेट पर इतने सारे लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। हर कोई डरा हुआ है। ‘वागले की दुनिया’ सबसे पहले 1988 में टेलिकास्ट किया गया था। यह शो आर के लक्ष्मण के किरदारों पर आधारित है। अब करीब 33 साल बाद इसे नए रूप में ढालकर जेडी मजीठिया ने प्रेजेंट किया। नया वर्जन फरवरी 2021 में टीवी पर टेलिकास्ट किया गया। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पढ़ें: Covid-19 से बचने के ये 7 उपाय कर रहे हैं TV शो मेकर्स, वीडियो कॉल पर हो रही है शूटिंग
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक ये सेलेब्स चपेट में
बीते कुछ दिनों में देशभर में कोरोना के मामले दोगुनी तेजी से बढ़े रहे हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर तो इसका कहर बुरी तरह बरस रहा है। अब तक फिल्म स्टार्स आलिया भट्ट, विकी कौशल, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आमिर खान और गोविंदा से लेकर कई टीवी स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें मंदार चंदवादकर, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, निक्की तंबोली, आदित्य नारायण, रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, प्रड्यूसर राजन शाही, शुभांगी अत्रे और कनिका मान समेत कई और सेलेब्स का नाम शामिल है।