हाइलाइट्स:
- आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया
- हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है
- कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन पिछले साल यूएई में हुआ था
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वॉन ने आईपीएल 2021 की शुरुआत होने से पहले चैंपियन टीम की भविष्यवाणी की है। वॉन की इस भविष्यवाणी पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रिएक्ट किया है।
आईपीएल 14 का आयोजन शुक्रवार से देश के छह अलग अलग शहरों में होगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) से होगा। वॉन ने सोशल मीडिया केअपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ आईपीएल की भविष्यवाणी अभी जल्दबाजी होगी। मुंबई इंडियंस टीम खिताब जीतेगी…यदि फॉर्म खराब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम चैंपियन बन सकती है।’
इससे पहले वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कई ट्वीट किए थे। इस दौरान उन्होंने पिच की भी जमकर आलोचना की थी। वॉन के ट्वीट पर जाफर ने मीम्स के जरिए उन्हें ट्रोल किया है। जाफर ने जो मीम्स शेयर किए हैं उसपर फैंस का जमकर कॉमेंट आ रहे हैं।
आईपीएल का 14वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फ्रैंचाइजी, अधिकारी, ग्राउंडमैन, असोसिएटेड स्टाफ और सलाहाकार-रोजाना नंबर्स जुड़ते जा रहे हैं।
IPL 2021 पर कोरोना का साया, जानिए मुंबई में मैच होंगे या नहीं
शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल शुरू होने में सिर्फ एक दिन हैलेकिन सवाल यह है कि क्या मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए क्या यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलता रहेगा या नहीं? इस बात पर अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है।
Source link